दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु 18 अक्टूबर से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीयन— मूंग, मूंगफली, उड़द एवं सोयाबीन की होगी समर्थन मूल्य पर खरी
जयपुर, 14 अक्टूबर 2025:
राज्य सरकार ने मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की फसलों की समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसान अपने जन आधार कार्ड नंबर और बैंक विवरण के साथ ऑनलाइन पोर्टल या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मूंग की खरीद के लिए पंजीकरण पहले ही 27 सितंबर से प्रारंभ किया जा चुका है।
केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए समर्थन मूल्य इस प्रकार हैं:
- मूंग – ₹8,768 प्रति क्विंटल
- उड़द – ₹7,800 प्रति क्विंटल
- मूंगफली – ₹7,263 प्रति क्विंटल
- सोयाबीन – ₹5,328 प्रति क्विंटल
इन दरों को ध्यान में रखते हुए दलहन-तिलहन 2025 योजना के तहत खरीद कार्य किया जाएगा। सरकार ने खरीद की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि बिना गिरदावरी वाले किसान भी खरीद के लिए पात्र होंगे, लेकिन उन्हें पंजीकरण के समय भूमि स्वामित्व का प्रमाण (जैसे OTP सत्यापन और तहसील स्तर पर दस्तावेज़ जांच) आवश्यक होगी। खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य संबंधित अधिकारियों की देखरेख में किए जाएंगे।
किसानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6001 भी जारी किया है, जिससे पंजीकरण या भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके।